डीएम ने करतला स्थित विद्यालयों,आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों का कार्य गुणवत्तापूर्ण न मिलने पर जताई नाराजगी

अनेश कुमार की रिपोर्ट

एटा। डीएम आई0पी0 पाण्डेय ने शनिवार को विकासखण्ड शीतलपुर क्षेत्र के ग्राम करतला स्थित प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान पाया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका विनीता पाण्डेय विगत 18 दिसम्बर से अवकाश थीं, साथ ही प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका तबस्सुम नाज अनुपस्थित पाई गईं। अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं आगामी भविष्य में नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। विद्यालयों में तैनात अन्य स्टाफ को डीएम ने स्पष्ट किया कि विद्यालय में छात्र, छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जाए, जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। विद्यालय में मीनू के अनुसार एमडीएम बनना चाहिए, एमडीएम बच्चों की उपस्थिति के अनुरूप रजिस्टर में दर्ज ने मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।

डीएम आई0पी0 पाण्डेय ने करतला ग्राम में बन रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम ने अपूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्र का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं डीपीआर के अनुरूप न मिलने पर नाराजगी जताई, तो वहीं आरईएस को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता को चैक कर रिपोर्ट दें। कार्य को हर हाल में निर्धारित समयावधि में गुणवत्तानुरूप पूर्ण करते हुए हैंडोवर किया जाए, जिससे कि आंगनवाड़ी केन्द्र समय से संचालित हो सकें। विद्यालय प्रांगण में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नामांकन के सापेक्ष बच्चों की मौजूदगी कम मिलने पर डीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को फटकार लगाते हुए नामांकन के सापेक्ष शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्र पूर्ण होने के उपरान्त आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए, बच्चों की देखभाल में किसी भी स्तर पर कोताही न की जाए। डीएम ने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र के आसपास भैंसें बंधी पाये जाने पर प्रधान को निर्देश दिए कि केन्द्र की वाउण्ड्रीवाल कराई जाए। इस दौरान सीडीओ उग्रसेन पाण्डेय, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीपीआरओ एसके श्रीवास्तव, डीपीओ सत्यप्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *