आरबीएसके टीम द्वारा भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य जांच में लापरवाही न बरती जाये

आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सीडीपीओ के पास अतिकुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध रहनी चाहिए

अनेश कुमार की रिपोर्ट

एटा। डीएम आई0पी0 पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी उग्रसेन पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जनपद में अतिकुपोषित बच्चों की स्थिति ठीक नहीं हैं, उनके स्वास्थ्य की उचित देखभाल नहीं हो पा रही है, यह स्थिति काफी दयनीय है। उन्होंने सीडीपीओ को स्पष्ट हिदायत दी कि केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष बच्चां की उपस्थिति पर जोर दिया जाए। अतिकुपोषित बच्चो को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य पर फोकस किया जाए, उनके परिवारीजनों को हर हाल में जागरूक करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे अतिकुपोषित बच्चों की उचित एवं अच्छी तरह देखभाल हो सके।सीडीओ उग्रसेन पाण्डेय ने कहा कि जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में अतिकुपोषित बच्चों कम क्यों भर्ती कराये जा रहे हैं, सीडीपीओ इस ओर ध्यान दें, एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चों की प्रगति में सुधार किया जाए। आरबीएसके टीम एवं आईसीडीएस विभाग द्वारा आपसी समन्वय कायम रखते हुए स्वास्थ्य जांच  समय से की जाए। लापरवाही बरतने वाली आंगवाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। आरबीएसए टीम द्वारा भ्रमण के दौरान यदि केन्द्र बंद मिला तो संबंधित सीडीपीओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीडीपीओ सुनिश्चित करें कि कोई भी केन्द्र बंद न पाया जाए। केन्द्र पर कितनी बजन मशीनें खराब उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराते हुए शासन को पत्र भेजा जाए। आरबीएसके टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान वास्तविक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीआईओएस एनडी वर्मा, बीएसए संजय कुमार शुक्ल, डीपीओ सत्यप्रकाश पाण्डेय, डीएसओ राजीव मिश्रा, डीसी मनरेगा पीसी यादव, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा शर्मा, एबीएसए भारती शाक्य, नीरजा चतुर्वेदी, एसपी सिंह, लाल बाबू दुबे, सभी सीडीपीओ, आरबीएसके टीम के एमओ, अन्य स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *