सैदूपुर चकिया चन्दौली वर्षो से सीवर की खराब व्यवस्था का दंश झेल रहे मुहम्मदाबाद के निवासियों को अब शायद इससे निजात मिल जायेगी।नाली जाम होने से जहां मुहम्मदाबाद में बराबर नाली का गन्दा पानी सड़को पर तैरता था वहीं स्थानीय निवासियों के घरों में भी नाबदान की पाइपों के सहारे यह गंदा पानी घुस जाता था।जिसको देखते हुए बरसात से पहले पहले मुहम्मदाबाद में सड़क के किनारे दोनों पटरियों में स्थित नालियों को और चौड़ा करते हुए उसका नये तरीके से निर्माण किया जा रहा है।बता दें कि इस समस्या को लेकर यहां के निवासियों द्वारा कई बार सड़को पर उतरा जा चुका है कई बार विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम भी किया गया है,जिसके फल स्वरुप इलिया चकिया मार्ग जहां पानी लगता था उसको कुछ मीटर सी.सी.किया जा चुका है साथ ही अगल बगल की नालियों का निर्माण अच्छे तरीके से कर पानी निकालने की व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है।
