संतकबीर नगर खलीलाबाद मुखलिसपुर रोड स्थित प्रभा देवी शिक्षण संस्थान ,ब्लूमिंग बड्स एकडमी के बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने अपने मत का शत प्रतिशत प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया रंग बिरेगी रंगोली माध्यम से बच्चों शत प्रतिशत व विना लोभ लालच भयमुक्त होकर मतदान करने के स्लोगन लिखी हुई रंग विरंगी रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया इस दौरान संस्था कि प्रबंधक निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट डालने जाना है , हम सभी को अपना फर्ज निभाना है!निर्भय होकर मतदान करेगें,देश का हम सम्मान करेगें! लोकतंत्र का भाग्य विधाता ,होगा जागरूक मतदाता! आदि स्लोगन के तहत लोकतंत्र के महापर्व में छात्र छात्राओं ,अभिभावकों ,शिक्षक शिक्षिकाओं,एवं आमजमानस से अपील किया की अपनी सक्रिय भागीदारी हेतु शत प्रतिशत मतदाता अपना मतदान कर देश का सम्मान करें इसी क्रम एकेडमी के प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज ने कहा कि छात्र छात्राओं द्धारा रंगोली के माध्यम से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान एक बहुत ही सराहनीय कदम है जिसका निश्चित ही मतदान पर असर पड़ेगा उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है आज उन्होने इस रंगोली के माध्यम से अपना फर्ज निभाया है अब आगे की बारी सभी मतदाताओं की है इस अभियान में रवि प्रताप सिंह राजेश पाण्डेय तरून पल्लवी प्रियंका राधिका विनिता रितेष त्रिपाठी विनोद मिश्ना सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …