वाराणसी रक्षा बंधन के पावन अवसर और भाई बहन के रिश्ते को और मज़बूत बनाने वाले इस पर्व पर आर्य महिला एन.एम्. विद्यालय, वाराणसी की छात्राओं ने एन.डी.आर.एफ. के रेस्कुएर्स को राखी बांधकर उनकी रक्षा के लिए कामना की | अपनी बहनों से दूर एन.डी.आर.एफ. के इन रेस्कुएर्स के जीवन में इस पर्व पर बहन की कमी को दूर करने और विभिन्न आपदाओं में अपने जीवन को संकट में डालकर लोगों के जीवन को बचाने के लिए उनका आभार व्यक्त करने आयीं इन नन्हीं छात्राओं ने एन.डी.आर.एफ. के भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुरक्षित जीवन की कामना की | इस रक्षा सूत्र के माध्यम से छात्राओं ने एन.डी.आर.एफ. रेस्कुएर्स की लम्बी आयु और विभिन्न आपदाओं में भीषण खतरों से उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की |
रक्षाबंधन के इस अवसर छात्राओं ने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत ही ख़ुशी और गर्व का दिन है कि बहन भाई के इस त्यौहार पर हम अपने एन.डी.आर.एफ. के नए भाइयों से मिले | जिस तरह से वे निस्वार्थ भाव से अपनी जान को जोखिम में डालकर सबकी जान बचाते हैं तो यह राखी हमारी ओर से उनकी रक्षा का का कच्चा धागा है जो किसी भी आपदा में उनकी सुरक्षा करेगा |
एन.डी.आर.एफ. के सभी रेस्कुएर्स ने सभी स्कूली छात्रों को मिठाई खिलाकर व उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया और जीवन पर्यंत उनकी रक्षा का वादा किया।