रिपोर्ट-दिनेश यादव
वाराणसी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश एवं समस्त शिक्षा अधिकारीगण की अपील पर प्रदेश के समस्त विद्यालयों में रीडिंग मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों में पढ़ने के प्रति रीडिंग मेला अभियान चलाया गया।रीडिंग मेला के अवसर पर रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट,बेसिक शिक्षा विभाग तथा समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से स्थापित पुस्तकालय में शिक्षा विभाग के अधिकारीगण,शिक्षक,अभिभावक एवं गांव के सम्मानित लोगों ने इस रीडिंग मेला में प्रतिभाग किया और इस अभियान को सफल बनाने एवं उसके उद्देश्य को पूर्ण करने में बच्चों के साथ कहानियों का वाचन एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया ।