सहरसा संलग्न-बिहार राज्य मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के द्वरा 12 सूत्री मांगों के लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

सहरसा से गुलशन कुमार की रिपोर्ट:

एंकर-एम0डी0एम0 रसोईया ने 12 सूत्री मांगों को लेकर किया समाहर नन्यालय के पास एक दिवसिय धारना प्रदर्शन उन लोगो का कहना है कि हमलोग को
एम0डी0एम योजना को स्थाई किया जाए तथा इस परियोजना में कार्यरत रसोइयों को सरकारी सेवक घोषित करते हुए चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए
45 वें राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की घोषणा अनुसार मजदूर को दर्जा देते हुए तत्काल प्रतिमाह 18000 रुपया न्यूनतम वेतन के सिफारिश को लागू किया जाए! कार्यरत रसोइयों के चयन पत्र नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाए 60वर्ष से अधिक उम्र के रसोइयों को पेंशन भविष्य निधि एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा की गारंटी की जाए रसोइया को मातृत्व अवकाश विशेष अवकाश की सुविधा प्रदान किया जाए तथा 10 महीने के बजाय 12 महीने का मानदेय का भुगतान किया जाए
रसोईया के बकाया मानदेय का बिल भुगतान किया जाए मनमाने ढंग से हटाए गए रसोइयों को काम पर वापस लिया जाए एमडीएम योजना को NGO एवं कॉर्पोरेट के हवाले करने की कार्रवाई पर रोक लगाया जाए

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *