फारबिसगंज शनिवार को स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अपने निजी निवास पर एक प्रेस वार्ता की

अररिया के फारबिसगंज से सुमन ठाकुर की रिपोर्ट :   

शनिवार को स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अपने निजी निवास पर एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होनें क्षेत्र में हो रहे और होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दिया। विधायक श्री केशरी ने बताया कि फारबिसगंज नगर परिषद हेतु 12.45 करोड़ की योजना का डीपीआर बना के नगर विकास एंव आवास विभाग, बिहार सरकार को भेजा जा चुका है। जिस पर विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में होनेवाले प्रस्तावित कार्यों में नप क्षेत्र फारबिसगंज में कोठीहाट चौक से केशरी टोला, एस. के. रोड होते सदर रोड में मिलने वाली सड़क एवं नाले का निर्माण, पटेल चौक से महिला काॅलेज होते हुए फोरलेन पर जानेवाली सड़क व नाले का निर्माण, शहर के मुख्य मार्ग सदर रोड पोस्ट आॅफिस चैक से पटेल चौक तक का नाले के साथ निर्माण और शहर का प्राचीन व ऐतिहासिक सुल्तान पोखर के चारों ओर सड़क और नाले का निर्माण सहित वार्ड सं. – 03 में यमुना यादव के घर के सामने से सुबोध केशरी के घर तक सड़क और नाले का निर्माण कार्य उक्त योजना में शामिल है।

वहीं आगे बताया कि नगर पंचायत जोगबनी हेतु उक्त विभाग में – 4.85 करोड़ की योजना प्रस्तावित है, जिस पर कार्य जारी है। जिससे वार्ड सं. – 4,5,7,10,13,15,16 में पड़ने वाली मुख्य सड़क सहित धर्मशाला रोड, ठाकुर बाड़ी रोड, चाणक्य चौक, हाईस्कूल से हाॅस्पिटल तक की सड़क आदि का निर्माण नाला सहित शामिल है।

विधायक ने कहा कि उक्त विभाग के मंत्री जी से यह भी आवेदित है कि यह क्षेत्र विगत दिनों में बाढ़ की चपेट में था। जिसमें क्षेत्र की अधिकतर सड़क क्षतिग्रस्त है। जिसकी समुचित मरम्मति का कार्य भी कराय जाए।

विधायक श्री केशरी ने जनसाधारण और प्रेस कर्मी से भी अनुरोध किया कि क्षेत्र में हो रही सभी विकास कार्यों की समीक्षा करते रहें और अनियमितता मिलने पर तत्काल उजागर करें और मुझे सुचित करें। कहीं भी किसी प्रकार की अनियमितता बरदास्त नहीं की जाएगी।

प्रेसवार्ता में विधायक ने इस बात कि भी जानकारी दी की बीआरडीपी द्वार सीमा क्षेत्र में सीमा से 12 किलोमीटर के रेडियस में पड़ने वाले सभी विधालय के चारदीवारी के लिए राशि आ चुकी है। जिसका कार्य जल्द शुरू होने वाला है। साथ ही विगत कुछ दिनों में क्षेत्र में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत हुए शिलान्यास कार्यों की भी जानकारी देते हुए बताया  कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क व पुल योजना के अंतर्गत करीब 12 करोड़ की राशि की लागत से बनने वाली सड़क व पुल का शिलान्यास हाल के दिनों में किया जा चुका है।

आगे बताया कि विधायक विकास निधि से पूरे विधानसभा क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने का कार्य जारी है।

इस मौकेे पर भाजपायी मनोज झा, जिप कलमी देवी, मुखिया प्रतिनिधि कुसमाहा महेन्द प्र. यादव, पू. मा. चे. सुरेश केशर, पू. पं. स. राजेश कुमार केशरी, बबलु केशरी, जोगेन्द्र सदा, जोगेन्द्र साह, देव नारायण ठाकुर, विपिन मेहता, जितेन्द्र जी आदि मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *