रिपोर्ट-आशीष गौरव पाण्डेय
वाराणसी शिवपुर स्थित सेंट्रल जेल रोड पर इस समय फोरलेन बनाने का कार्य चल रहा है जिससे रोड के साइड में नाला बनाने का काम भी हो रहा है, उसी क्रम में कुंज विहार कालोनी के गली के सामने नाले का काम करते हुये बिभागीय कर्मचारियों द्वारा सीवर कनेक्शन एंव वाटर सप्लाई का कनेक्शन तोड़ दिया गया है जिससे कालोनी के लोगो के घरों में सीवर का पानी घुस जा रहा है और पीने का पानी के संकट के साथ साथ कॉलोनी में आने जाने का समस्या उत्पन्न हो गया। कॉलोनी के लोगों द्वारा बिरोध करने पर काम को इस प्रकार छोड़ दिया गया कि आने जाने का रास्ता बंद हो गया।लगातार 25 दिनों में क्षेत्रीय सभासद सहित सभी बिभागीय लोगो से कहा गया पर काम नही किया गया। कॉलोनी के अंदर ना स्कूल बस आ पा रही है ना ही कूड़ा कलेक्शन हो रहा है।
इससे आजिज आकर शनिवार को कालोनी के लोगो ने क्षेत्रीय विधायक रविन्द्र जायसवाल को बुलाकर अपनी समस्या से अवगत कराया। बिधायक ने मौके पर ही नगर निगम के सुपरवाइजर श्रीकृष्ण यादव और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता एस डी मिश्रा को बुलाकर तीन दिन के अंदर सीवर और पेयजल की समस्या दूर करते हुए कालोनी के मुख्य मार्ग को ठीक करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर सभासद दिनेश यादव,डॉ संजय राय ,अभिषेक मिश्रा, वाई एन पाण्डेय, विजेन्द्र मिश्रा,डॉ सुरेन्द्र सिंह,मंजीत दुबे राजनाथ पांडेय,हरिश्चन्द्र दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।