पुनर्वास की बस्तियों में आर सी सी सड़क बनने से ग्रामीणों को मिली काफी राहत

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : बीजपुर एनटीपीसी की रिहंद परियोजना से विस्थापित बस्तियों में परियोजना के तत्वावधान में बनाए गए आर सी सी सड़क से वहाँ के रहवासियों को काफी राहत मिली है । परियोजना के सीएसआर विभाग ने परियोजना के समीपवर्ती ग्राम सभा बीजपुर एवं सिरसोती के पुनर्वास कॉलोनियों के विभिन्न गलियों में पूर्व में बनाए गए सड़कों के अनुरक्षण की कड़ी में उसे आर सी सी रोड में तब्दील कर दिया । ग्रामसभा बीजपुर के पुनर्वास प्रथम के विभिन्न गलियों में लगभग 4 किलोमीटर आर सी सी सड़क बनाने का कार्य पूर्णतया संपन्न हो चुका है जबकि ग्राम सभा सिरसोती के टोला अधौरा में लगभग 1 किलोमीटर आर सी सी सड़क का कार्य चल रहा है ।


उक्त आर सी सी सड़कों के निर्माण से ग्राम सभा बीजपुर के लगभग सात से आठ हज़ार लोग लाभान्वित होंगे । वहीं ग्राम सभा सिरसोती के टोला अधौरा में आर सी सी सड़क बन जाने से लगभग चार हज़ार लोग उसका लाभ उठा पाएँगे। इस आशय की जानकरी देते हुए सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक एस पी गुप्ता ने बताया कि नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत परियोजना ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सदैव से प्रयासरत रहा है एवं आगामी समय में भी वह निरंतर प्रयासरत रहेगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *