नई दिल्ली : पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने अभी तक भले हीं पाकिस्तान के खिलाफ प्रत्यक्ष रूप से बड़ी कार्यवाही को अंजाम न दिया हो, लेकिन भारत द्वारा की गई अप्रत्यक्ष कार्यवाही का पाकिस्तान में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। भारत द्वारा की गयी कार्यवाही के कारण पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है। आलम ये है कि पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 180 रूपये तक पहुँच गयी है।
दरअसल पाकिस्तान में न सिर्फ टमाटर बल्कि अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही है। आपको बता दें कि भारतीय किसानों ने अपने उत्पादों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। किसानों का कहना है कि हमारी सब्जियां और फल भले ही सड़ जाएं, लेकिन हम उन्हें पाकिस्तान को नहीं बेचेंगे। इस कारण पाकिस्तान में सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
मध्य प्रदेश के किसानों ने अपने टमाटर पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल और सब्जियां आजादपुर मंडी से ही सप्लाई की जाती हैं, लेकिन अब वहां के व्यापारियों ने भी अपने उत्पादों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला कर लिया है।
वहीँ