नई दिल्ली : पुलवामा में सीआररपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले और इस हमले में जवानों की हुई मौत के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने जवानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
मोदी सरकार के इस फैसले के तहत अब जवानों को हवाई जहाज से आने-जाने की सुविधा मिलेगी। जानकारी के मुताबिक ह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों की दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू क्षेत्रों में हवाई यात्रा की मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के तुरंत बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएनएफ) का दर्जा वापस लेने का एलान किया, जो पाकिस्तान को 1996 में मिला था।