राजेश यादव की रिपोर्ट
रायबरेली- मोदी सरकार के 4 साल पूरा होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी विकास का खाका ले कर रायबरेली पहुंचे। पत्रकारों से पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार के 4 वर्षों की उपलब्धियों का जमकर गुणगान किया। जनपद के बचत भवन सभागार में पहुँचे प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी फिर मीडिया के सवाल जवाब पर उन्होंने पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा रायबरेली को वीआईपी जिला कहा जाता रहा है लेकिन सिर्फ वोट लेने के लिये। कुछ लोग बाप दादा के नाम पर, कुछ लोग परिवार के नाम पर तो कहीं नोट के दम पर वोट खरीदने का काम किया जाता रहा है। उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद से पहली बार भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी। जनता ने मुहर लगाई है, पूरी दुनिया मे डंका बज रहा है। 2019 के में रायबरेली से ही बिगुल बजेगा और कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार हो जाएगा। और कहा कि पिछली सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की बंद फाइलों को भी खोला जा रहा है। कहा कि विकास कार्य लगातार जारी है। अगर कार्यो में किसी ने लापरवाही या घोटाला किया गया तो वह कोई भी उस पर कार्यवाही व उसका जेल जाना निश्चित है।
पत्रकारों ने पानी, गड्ढा मुक्त सड़क, बिजली की समस्या, किसानों की समस्या सहित जिले कई अन्य समस्याओं पर बात की तो उन्होंने कहा कार्य लगातार जारी है। जहाँ पर कार्य में लापरवाही या गलत हो रहे है उनको नोट कर डीएम के माध्यम तत्काल कार्यवाही के आदेश दिये। प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मोदी सरकार के 4 के कार्यों का बखान किया और उन्होंने उसे जनता तक पहुँचने की बात कहते हुए उन्होंने जनता का शुक्रिया अदाकर सबका आभार जताया।