राजेश पाल की रिपोर्ट :
अमेठी : शुकुल बाजार विकासखंड के अंतर्गत पूरे उदनी पीपरेश्वर महाराज के स्थान पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राज्यमंत्री सुरेश पासी ने क्षेत्र वासियों के साथ पूजा और अर्चना की तथा क्षेत्र वासियों के कुशल क्षेम हेतु महादेव से प्रार्थना की। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी सहित क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। पूजा और अर्चना करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के विशेष शिवालयों पर सुबह से लेकर और रात तक शिव भक्तों का तांता लगा रहा, जिसके अंतर्गत कई शिवालयों पर भंडारे का भी आयोजन रहा। इसी श्रृंखला में राज्यमंत्री सुरेश पासी क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में दर्शन करते हुए भंडारों में शामिल हुए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि राज्य मंत्री विकास के साथ साथ धार्मिक प्रोग्रामों में भी शामिल होते रहते हैं जो अपने आप में बड़ी बात है।
राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि जनता के सुख दुख में खड़े रहना ही मेरा परम कर्तव्य है और जनता की समस्याओं का निस्तारण करना मेरा फर्ज है और यह तभी संभव है जब मैं क्षेत्र में बराबर आता रहूंगा ना कि अमेठी के सांसद की तरह कभी भी क्षेत्र में ना दिखाई दूं। राज्यमंत्री ने कहा जनता जनप्रतिनिधि इसीलिए चुनती है कि वह जनता के बीच से हो और जनता उसे अपनी समस्या कह सके और यह तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में बराबर आता रहेगा और इसीलिए मैं हमेशा क्षेत्र में बना रहता हूं। क्षेत्र का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता है। राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन शिवजी पहली बार प्रकट हुए थे। शिव का प्राकट्य ज्योतिर्लिंग यानी अग्नि के शिवलिंग के रूप में था। ऐसा शिवलिंग जिसका न तो आदि था और न अंत।