राजेश पाल की रिपोर्ट :
अमेठी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार के प्रांगण में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया। राज्यमंत्री सुरेश पासी से गोल्डन कार्ड पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। बताते चलें कि इस गोल्डन कार्ड से ₹500000 तक का इलाज निशुल्क को होगा। अब इलाज के अभाव में कोई भी व्यक्ति मरने नहीं पाएगा, ना ही इलाज से वंचित रहेगा। गरीबों के लिए यह प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही बहुत बड़ी योजना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेश पासी के साथ विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष जसकरण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ शैलेश गुप्ता, फार्मासिस्ट ब्यास पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश कौशल, मंडल महामंत्री महेंद्र कुमार शुक्ला, राम प्रताप तिवारी, प्रधान उदय नारायण यादव, अनुज शुक्ला, अजय शुक्ला, संतराम शुक्ला के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा, मनोज तिवारी, राजेश पाल, सुरेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना के माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा। केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अब कोई भी गरीब इलाज के बिना नहीं रह जाएगा या किसी भी गरीब की इलाज के अभाव में जान नहीं जाएगी। इसके साथ-साथ राज्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार में एक्सरे मशीन भी उपलब्ध कराने के लिए कहा, जिससे गरीबों को मरीजों को एक्सरे कराने के लिए जगदीश पुर और अमेठी नहीं जाना पड़ेगा।