रिपोर्ट-सर्वेश कुमार
सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश की बैठक में प्रान्तीय अलंकरण सम्मान दो मई को कराने का निर्णय लिया गया।जिसमे प्रदेश की 46 महान हस्तियों समेत 3496 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश का प्रान्तीय अलंकरण सम्मान समारोह दो मई बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से आजाद गर्ल्स इण्टर कालेज दीपा सराय सम्भल मे होगा।
समारोह में प्रदेश की 46 महान हस्तियों को प्रदेश गौरव, समाज गौरव, सरस्वती, हिन्दी गौरव, साहित्य रत्न, कर्तव्यनिष्ठ,शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ, नन्हीदेवी रामस्वरूप,साबित्री बाई फूले, सजग प्रहरी व सम्मल गौरव सम्मानो से सम्मानित किया जायेगा।जबकि इसके अलावा मण्डल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा( प्राइमरी वर्ग, जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग सुपर सीनियर वर्ग) तथा प्रदेश स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में योग्यता सूची के आधार पर प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले 3450 छात्र एंव छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
समिति की परीक्षा सचिव रूबी ने बताया कि समारोह की सूचना प्रदेश के सम्बन्धित प्रतिभागियों को शीघ्र ही प्रेषित की जा रही है।
समारोह की व्यवस्था के लिए 13 उप समितियां बनायी गयी है।
बैठक में बैद्य सत्य प्रकाश रस्तोगी, डाँ.यू.सी.सक्सेना,डाँ. आनंद कुमार सिंह, सुशील कुमार भगत जी,शबाव आलम, अमित कुमार, रजनी कान्ता चौहान,ज्योति,रश्मि, अंजली, मिर्जा बुशरा,अमृता, चंचल,रूबी,कुसुम, उपासना शर्मा,आदि ने भाग लिया।