टूटी गली के विरोध में लक्सा वार्ड में जनता राजनैतिक दलों के विरोध में उतरी

रिपोर्ट-आशीष गौरव पाण्डेय

वाराणसी रविवार को लक्सा वार्ड मे टूटी गली के विरोध मे जनता तमाम राजनैतिक दलों के विरोध मे सड़क पर उतर आयी।लोगों का कहना था कि अगर गली चुनाव से पहले नहीं बनी तो पूरा मोहल्ला किसी भी राजनैतिक दल को वोट न देकर नोटा का बटन दबायेगा।स्थानीय निवासी राजकुमार जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गली मे आज तक सीवर नहीं था जिसके कारण लगातार स्थानीय निवासियों को समस्या थी।काफी प्रयासों के बाद गली मे सीवर का काम शुरू हुआ और गली के चौके उखाड़ दिये गये परंतु उसी समय स्थानीय पार्षद ने आकर यह कह कर काम रूकवा दिया कि बिना मुझे बताये यह काम कैसे शुरू हो गया।लगातार पार्षद से शिकायत करने के बाद पार्षद ने उक्त गली को लक्सा वार्ड मे होने से इंकार कर दिया जबकि यहां के लोगों ने निकाय चुनाव मे उन्हीं पार्षद को वोट भी दिया था।कुछ स्थानीय निवासियों का यह भी कहना था कि यह काम ठेकेदार से ज्यादा कमीशन मांगने के कारण रोका गया।स्थानीय लोगों के अनुसार लोग उखड़े पत्थरों पर रोज रात ठोकर खाकर गिरते हैं जिससे स्थानीय जनता मे भारी रोष व्याप्त है।मौके पर मौजूद क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०राहुल सिंह ने बताया कि टूटी गली से क्षुब्ध जनता ने नोटा पर वोट करने का निर्णय लिया है।स्थानीय निवासियों के इस कदम के कारण स्थानीय पार्षद पर कार्य कराने का दबाव पड़ेगा।उन्होने कहा कि यही असली लोकतंत्र है कि अगर राजनेता कार्य न करे तो जनता नोटा को वोट करे इससे सभी राजनैतिक दलों पर जनता के द्वारा दबाव बनाया जा सकता है।यह आम जनता के लिए लोकतंत्र मे दबाव बनाने का एक अच्छा विकल्प है तथा लक्सा मे इस मोहल्ले की जनता ने कार्य न होने की अवस्था मे नोटा दबाने का निर्णय लेकर अभूतपूर्व मिसाल पेश की है।आज के इस विरोध मे राजकुमार,राजन,सागर,विनोद समेत कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *