बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट
झांसी : बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद के एरच थाने का पदभार ग्रहण करने के बाद नये थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की पत्रकारों से बात-चीत करते हुए एरच थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और सरकार की मंशा के अनुसार ही कार्य किया जाएगा। किसी भी अपराधी को वक्सा नहीं जायेगा अपराधियों की जगह जेल में होगी थाना क्षेत्र के लोगों में पुलिस की छवि को साफ और स्वछ बनाया जाएगा पीड़ित की हर संभव मदद की जायेगी।
क्षेत्र में अवैध कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा पीड़ित लोगों को भटकने की जरूरत नहीं होगी वह किसी भी समस्या के लिए सीधे थाना प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। नवागंतुक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि हर संभव सुशाशन की व्यवस्था को कायम रखने के लिए सतत प्रयास किया जायेगा अपराध एवं अपराधियो पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।