सन्दीप पाण्डेय की रिपोर्ट :
सिद्धार्थनगर : मुहाना थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी किशन प्रसाद का 5 वर्षीय पुत्र मुकेश अपनी मां आंचल पकड़ सड़क किनारे चल रहा था अचानक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ठोकर मार दी। इस घटना में मासूम लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा अपने साधन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वही चालक समेत गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल जो भी हो मासूम की मौत के बाद मां की आंखें पथरा गई। वहीं बाप की आंखें नम हो गई. वह विलाप करने लगे जहां उनकी करुण आवाज सुनकर आसपास के लोग गमगीन हो गए ।