रिपोर्ट-असलम खान
अहरौरा ।मिर्जापुर थाना क्षेत्र स्थित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद दिख रही है। शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए सोमवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के देख रेख में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस बल व पिएसी के बरही जंगल महाल ग्रामीण क्षेत्रों में काम्बिंग किया।थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।सोमवार को पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर अमित कुमार व सीओ मड़िहान के निर्देशन पर थानाध्यक्ष अहरौरा अमित कुमार सिंह ने पुलिस पीएससी जवानों के साथ नक्सल ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। सीओ नक्सल मड़िहान रमाकांत ने कहा कि चुनाव में उपद्रव करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।चुनाव में अति संवेदनशील तथा संवेदनशील बूथों पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसलिए शांतिपूर्वक चुनाव को संपन्न कराने में पुलिस का सभी लोग सहयोग करें।