प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
श्रावस्ती। जनपद के थाना क्षेत्र चौकी धर्मान्तापुर के गांव में तेंदुए ने रात करीब 10 बजे हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची बाथरूम के लिए बाहर निकली थी तभी तेंदुए ने हमला कर बच्ची को उठा ले गया। लड़की का नाम विमला पुत्री राम तीरथ उम्र करीब 7 वर्ष बताई जा रही है।
तेंदुए द्वारा इस महीने में दूसरी बार यह जानलेवा हमला हो चुका है सूचना मिलने पर जिला अधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व वन विभाग के डीएफओ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला अधिकारी ने बताया की जो सहायता राशि शासन द्वारा निर्धारित की जाएगी राशि लड़की के परिजनों को शीघ्र मुहैया कराई जाएगी।