संदीप पांडेय की रिपोर्ट :
सिद्धार्थ नगर : आगामी होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद के सभी थानो मे सीओ सहित जन प्रतिनिधि सम्भ्रान्त नागरिक गणों व वालंटियर्स आदि की मीटिंग पीस कमेटी के रूप में की गयी। वही सदर थाना सिद्धार्थ नगर मे सी ओ सदर शिव सिँह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी के अध्यक्षता में मीटिंग हुई, जिसमे होली त्यौहार के मद्देनज़र उपस्थिति जनप्रतिनिधि से अपेक्षा एवं हिदायत दिया गया।
वही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ऐसी पीस कमेटी की बैठक सदर थाने मे पहली बार किया गया जहाँ पर इस प्रकार की सुविधाएं देखी गयी और यह प्रयास थाना अध्यक्ष दिनेश चौधरी के विचारों का परिणाम हैँ जो इतनी सम्मान के साथ बैठक मे सुविधाएं मिली है। इस प्रकार सभी जन प्रतिनिधि को अवसर दिया गया अपनी बात रखने के लिए। वही थाना अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने अपेक्षा साहित अवगत कराया कि प्रशासन का सहयोग करें जिससे हमें किसी प्रकार की कार्यवाही न करनी पड़े और अगर हम पुलिस विभाग अपने घर परिवार को छोड़ कर आप सबके लिए लगे रहते है तो आपसे पुलिस प्रशासन अपेक्षा करता है कि आप हमारी सहयोग कर होली को सकुशल संपन्न कराने मे सहयोग करे।
पीस कमेटी मे उपस्थित सी ओ सदर शिव सिंह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी चौकी इंचार्ज नौगढ़ चौकी इंचार्ज जेल रोड जुबैर खान रमेश यादव रमेश साहनी दिनेश यादव रिंकू यादव जन प्रतिनिधि फ़तेह बहादुर सिंह साजिद अली राजू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनञ्जय सहाय फिरोज सिद्दीक़ी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।