द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :
लखनऊ : सामाजिक कार्यो व सिनेमा जगत की दिशा में सक्रीय रूप कार्य करती आ रही पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसायटी ट्रस्ट की तरफ से अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस की शाम पर समाज मे विशिष्ट कार्यो के लिए अपनी खास पहचान बना चुकी नारी विभूतियों को भारत नारी शक्ति गौरव सम्मान 2019 से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में परवीन सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
श्रीजम्या ने गनेश वन्दना के दर्शको का मन मोह लिया ।सुप्रसिद्ध गायिकाआयुषी पान्डे विशिष्ट अतिथि गनेश कुमार, सारिकामिश्र समाजसेवी राजेश शुक्ला, एल एन गौतम हरि मल्होत्रा,रश्मि जैसवाल,राजशेखर , सहित फ़िल्म जगत की हस्तियां शामिल रही जिसमे इक्यावन महिला विभूतियाँ मे शुभांगी आप्टे, सुशीला शर्मा ,हेमा ठाकुर, पूनम शर्मा, फातिमा अफसान,दिव्या ,लवी जैन, गिन्नी सहगल, सिम्बुल, कामिनी, जयाश्रीवास्तव ,प्रेम कला श्रीवास्तव,माया देवी ऐश्वर्यश्री ,मंजूश्रीवास्तव , अन्य महिलाओ को सम्मानित किया गया।
बी़जे़पी महिला मोर्चा की विजय लक्ष्मी पान्डे द्वारा नारी सम्मान के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए पल्लव ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजलि व सिनेमा एक्टर व सचिव सुनील सिंह रॉकी को ढेरो बधाई दी। इस पूरे आयोजन में कई संस्कृति कार्यक्रम रंगमंच के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए गये। जिसमे मुख्य रूप से “शूरवीरों के नाम” संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से 14 फरवरी की घटना में शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित की गई ।
पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा यू. पी .उर्दू अका दमी गोमती नगर भव्य रजत सिंह के सन्चालनमे आयोजित किया गया। प्रषिध्द गायिका आयुषी पान्डे नेअपने गायन से शाहिदो को समर्पित ओज मयी वाणी से तालियोकी गणगणाहट के बीच माहौल को गरिमापूर्ण बना दिया। संस्था की अध्यक्ष गीताजली ने बताया की महिलाओं को स्वंय जागरूक होना पड़ेगा ,तभी समाज मे मिलने वाला सम्मान समायोजित होगा और अपने अन्दर की छिपीप्रतिभा को बाहर लाये।अनिका वर्मा ने नृत्य के जरिए महिलाओं के हौसले को बढानेवाली शानदार प्रस्तुति द्वारा संदेश दिया गया ।