चन्दौली मुगलसराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत गश्त के दौरान पुलिस ने एक पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के दिये गये निर्देश के क्रम में गश्त के दौरान पुलिस ने पटनवां तिराहे से संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़े एक युवक को जब रोका गया तो उसके पास से एक तमंचा 315बोर तमंचे के साथ एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने जब उससे कडाई से पूछा तो उसने अपना नाम शिवम पाण्डेय कमालपुर थाना धीना बताया।पुलिस के अनुसार उक्त युवक के ऊपर विभिन्न प्रकार के अपराध पहले से ही दर्ज है तथा इसके ऊपर 15हजार का इनाम भी घोषित था।पुलिस
पकड़े गये युवक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
