‘मलावन के किसी व्यक्ति के विरुद्ध मुकद्दमा हुआ तो किसान प्रदेश की जेलों को भर देंगे’

अनेश कुमार की रिपोर्ट :

एटा : आज दिनांक 04.11.2018 को समग्र विकास परिषद के बैनर तले किसानों की पंचायत मलावन में सम्पन्न हुई उक्त पंचायत में शासन – प्रशासन द्वारा मलावन के पांच किसानों को चयनित कर कार्यवाही के व्यान से काफी आक्रोश व्याप्त रहा।

उक्त पंचायत को सम्बोधित करते हुए अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शासन प्रशासन की किसी भी धमकी से किसान डरने बाले नहीं है। अगर प्रशासन पांच किसानों पर मुकद्दमा दर्ज करेगा तो 50 हजार किसान गिरफ्तारी देंगे और अगर किसानों पर मुकद्दमा लिखा जायेगा तो किसान भी अधिकारियो पर भी किसान मुकद्दमे दर्ज कराएंगे। इसलिए गलती में भी शासन प्रशासन कोई गलत कदम उठाने की चेष्टा न करे। साथ सभी किसान, नोजवानो से अनुरोध है कि इस प्रकार की भड़काऊ चीजों पर ध्यान न देकर 12 तारीख को चक्का जाम सहित खाद्यान्न, फल, सब्जी, दूध, दही आदि की सप्लाई बंद करने के लिए तैयार रहें और अन्य किसान साथियों को आंदोलन से जोडने का काम करे। तभी शासन – प्रशासन लम्बित समस्याओं का समाधान करेगा।



सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि परियोजना सहित जी0 टी0 रोड आदि में गई किसान की जमीन का आज के रेट से उचित मुआवजा सहित बच्चों को पीढ़ी दर पीढ़ी नोकरी दिलाकर रहेंगे। अरबिंद शाक्य प्रदेश महासचिव ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन किसानों की फल, सब्जी, खाद्यान्न आदि की मनमाने तरीके से लूट होती रही है जिसे किसान अब कोसी भी हाल में बर्दास्त नही करेगा।



डॉ0 राजपाल वर्मा ने कहा कि किसान मक्का, बाजरा को मट्टी मोल मंडी में न बेचकर आंदोलन में सहयोग करें और हर हाल में सरकार को क्रय केंद्र खोलने के लिए बाध्य किया जाएगा। थान सिंह लोधी जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार जी0 टी0 रोड निर्माण में जिन गांवों को अर्दनगरी मां रही है उन्हें पूर्ण गांव घोषित कराकर 4 गुना मुआवजा दिला कर रहेंगे।



अबधेश यादव युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के नोजवान किसानों के स्वाभिमान, सम्मान में किसी कीमत पर आंच नही आने देंगे और नोजवान कन्धे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राघव यादव जिला उपाध्यक्ष, ठा0 अखण्ड प्रताप जिला महासचिव, आशुतोष यादव जिला प्रवक्ता, डॉ0 राजेश पथरिया जिला सचिव, अशोक कुमार, रामनिवास बर्मा, प्रदीप ठाकुर, प्रेम सिंह, प्रेमपाल सिंह, डोरीलाल महात्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *