किशोर- किशोरी सशक्तिकरण मुद्दे पर काम करने वाली संस्था ‘ब्रेकथ्रू’ की अनूठी पहल

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र की अंजली की पहल से कूड़ा मऊ के नाम से दर्ज ग्राम को सुंदर नगर का नाम मिला है । गांव की लड़कियों के बीच ब्रेकथ्रू संस्था के माध्यम से काम करने वाली अंजली की तरह ही मोहनलालगंज की मीरा भी तारों की टोली के जरिए गांव में सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराने में लगी है । प्रदेश के सात जिलों में किशोर- किशोरी सशक्तिकरण मुद्दे पर काम करने वाली संस्था ब्रेकथ्रू ने लखनऊ स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान संस्था की सीईओ सोहिनी भट्टाचार्य ने कहा कि साल 2015 से उत्तर प्रदेश के राजधानी सहित गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गाजीपुर ,बनारस और जौनपुर में ‘दे ताली -बनेगी बात साथ-साथ’ के जरिए 12 से 19 साल के किशोर किशोरियों के लिए काम कर रही हैं ।

उन्होंने बताया कि सात जिलों के 21 ब्लॉक, 514 ग्राम पंचायतों, तथा 715 स्कूलों में शिक्षा स्वास्थ्य तथा सामाजिक मुद्दों पर काम कर संस्था किशोर किशोरी सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि किशोर किशोरियों के शिक्षा स्वास्थ्य, जन्डर, कम उम्र में शादी, लैंगिक भेदभाव तथा समान अवसर जैसे मुद्दे शामिल है । इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था लगभग 4 लाख किशोर किशोरियों तक पहुंचकर उनके जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है।

व्रकथ्रू संस्था के साल 2018 में सर्वे के मुताबिक 84 फ़ीसदी किशोरिया उच्च शिक्षा को लेकर अपने घरों में बात करने लगी हैं। जबकि साल 2015 में यह आंकड़ा महज 61 फ़ीसदी था। साथ ही विवाह की उम्र को लेकर भी उत्साहजनक परिणाम अब सामने आने लगे हैं । सर्वे के मुताबिक 56 फीसदी किशोरियां अब परिवार में शादी की उम्र को लेकर आवाज उठाने लगी है। जबकि साल 2015 में यह दर महज 8 फ़ीसदी थी।

पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के साथ मिलकर काम करने वाली मोहनलालगंज की मीरा तथा गोसाईगंज की अंजली ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। संस्था ने अपने कामों का जिक्र करते हुए बताया कि हरियाणा के रोहतक, झज्जर, सोनीपत तथा पानीपत जैसे इलाकों में शिक्षारत लड़कियों के खेल प्रेम को देखते हुए संस्था ने स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायतों के प्रधानों से बातचीत करके किशोरियों को प्रेरित किया तथा उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान तथा बाहर जाकर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जैसे मुद्दों पर बेहतर काम किया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *