उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
अमेठी : अमेठी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना शिवरतनगंज प्रभारी उपनिरीक्षक चन्द्र शुक्ला मय हमराह वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी अहोरवा भावनी चौराहे पर नहर की तरफ तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए जो पुलिस वालों को देखकर भागने लगे।शक होने पर दौडाकर घेरकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल रहे।
पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम गोविन्द कुमार पुत्र राम सजीवन नि०विचलखा मजरे वैसुरिया थाना रामनगर जनपद बाराबंकी बताया,जिसकी तलाशी में 220 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुआ।भागे हुए व्यक्तियों के नाम पूछने पर एक का नाम परवेज तथा दुसरे का उसामा बताया।शिवरतनगंज पुलिस के द्वारा स्थानीय थाने पर मु०अ०स० 10/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।