राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर एक डीसीएम से पैसे वसूलते हुये होमगार्ड का वीडियो वायरल हुआ तो वीडियों को एसएसपी ने गम्भीरता से लेते हुए मोहनलालगंज कोतवाली के कार्यवाहक इस्पेक्टंर को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। जिसके बाद अवैध वसूली के आरोपी होमगार्ड के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया।
मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात होमगार्ड नंद कुमार का गोसाईगंज-मोहनलालगंज मार्ग पर अतरौली बाईपास पर बनी पिकेट पर ड्यूटी के दौरान एक डीसीएम के चालक से पैसे वसूली करते हुये शुक्रवार को वायरल हुये वीडियो को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मोहनलालगंज कोतवाली के कार्यवाहक इस्पेक्टंर रफी आलम को फोन कर फटकार लगाते हुये वसूली करने वाले होमगार्ड के विरूद्व तत्काल मुकदमा दर्ज कार्यवाही के निर्देश दिये।कार्यवाहक इस्पेक्टंर रफी आलम ने बताया अवैध वसूली करने वाले आरोपी होमगार्ड के विरूद्व मुकदमा दर्ज कार्यवाही के लिये रिपोर्ट भेजी गयी है।