निवेदिता सरस्वती विद्या मन्दिर की बनी टॉपर

 

संतोष यादव की रिपोर्ट

 

सुलतानपुर, 26 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा में गणित वर्ग की निवेदिता यादव ने सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में सर्वाधिक 95.6 प्रतिषत अंक अर्जित कर पिछले दो बार जिला टाॅप रहे विद्यालय की प्रतिश्ठा को दूसरे स्थान पर रह कर कायम रखा। इस विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 95.6 प्रतिषत है।

 

सुलतानपुर जिले में सी.बी.एस.ई. के दर्जन भर विद्यालय इण्टरमीडिएट स्तर के हैं। जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर के कुल 427 परीक्षार्थियों ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा दी थीं, जिसमें 406 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा तीन अनुत्तीर्ण व 18 परीक्षार्थियों का पूरक आ गया है। 112 परीक्षार्थी ससम्मान और 342 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

 

टाॅपर छात्रा निवेदिता यादव ने अपनी सफलता का श्रेय पूरी तरह से माता-पिता को ही दिया है। साथ ही षिक्षिका दीक्षा पाण्डेय को भी सफलता में एक अनन्य सहयोगी बताया। निवेदिता को देष की गरीबी और भुखमरी को देखकर बड़ा दर्द है। वह आई.ए.एस. बनकर देष से इन गंभीर समस्याओं को मिटाना चाहती है। उसने कहा कि वह दिल्ली विष्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के साथ देष की सर्वोच्च सेवा की भी तैयारी करेगी।

 

इस विद्यालय के गणित वर्ग की छात्रा निवेदिता यादव विद्यालय की टाॅपर छात्रा रही जिसे 95.6 प्रतिषत अंक मिले हैं जबकि हर्शिता यादव 94.4, आदित्य पाण्डेय 93.8, स्वतंत्र यादव 92, अंषिका अग्रहरि 91.8, श्रेयांष तिवारी 90.4, सूर्य प्रकाष 90, विषाल सिंह को 90 प्रतिषत अंक मिले हैं। आज दोपहर परीक्षाफल घोशित होने के समय सफल परीक्षार्थियों को षुभकामनाएं देने के लिए बाल कल्याण समिति के मंत्री रूपेष कुमार सिंह, प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र, उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा व आचार्यो में महेन्द्र तिवारी, षरद श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, राजेन्द्र दूबे, रमा षंकर तिवारी, षेशमणि दूबे, अनुज श्रीवास्तव, कौषलेन्द्र तिवारी, सरिता त्रिपाठी, दीक्षा पाण्डेय, रंजीत कुमार, जय बहादुर सिंह, सोनिया तिवारी, विनय श्रीवास्तव, सत्य प्रकाष गुप्ता ने मेधावी छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

 

इस सफलता पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डाॅ. जे.पी. सिंह, उपाध्यक्ष षिव नारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, सह प्रबन्धक आलोक आर्य सहित प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी है तथा छात्रों के उत्तरोत्तर विकास की कामना की है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *