फैजाबाद : आईपीएल व सेंसेक्स में सट्टा लगाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :

फैजाबाद : आईपीएल व सेंसेक्स में सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गैंग के 6 सदस्यों को धर दबोचा। उनके पास से 6 मोबाइल फोन, जिसमें सट्टे सम्बन्धित रिकार्डिंग थी और सट्टा हिंसाब की पर्ची, सट्टा सम्बन्धी दो रजिस्टर एक डेल लैपटाॅप व सट्टा का 19426 रूपया बरामद किया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया व सीओ अरविन्द चैरसिया ने संयुक्त रूप से दिया।



उन्होंने बताया कि गैंग का पता लगाने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मुहिम में 25 मई को स्वाट प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, आरक्षी कृष्णकुमार सिंह आरक्षी राजेश यादव, आरक्षी बृजेन्द्र कुमार, आरक्षी मुकेश यादव, आरक्षी विनय प्रकाश राय, आरक्षी तरूण तालान, सर्विलांस सेल के आरक्षी नीरज सिंह, आरक्षी मनीष कुमार व आरजेबी थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह, एसआई मनीष कुमार चतुर्वेदी, चीता मोबाइल 18, आरक्षी धीरेन्द्र यादव व आरक्षी देवेन्द्र कुमार को लगाया गया।



स्वाट प्रभारी को मुखबिर ने सूचना दिया, जिसके आधार पर आरजेबी थाना क्षेत्र में अशर्फी भवन जाने वाले मुख्य मार्ग पर टेढ़ी बाजार स्थित फारचून की दूकान में सट्टा खेलने की सूचना पर दूकान व मकान से तीन सट्टा खिलावाने वाले और तीन खेलने वाले अभियुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र विन्दा प्रसाद गुप्ता, बिन्द प्रसाद गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद गुप्ता, शिवम गुप्ता पुत्र विन्दा प्रसाद गुप्ता, गोविन्द कुमार साहू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद साहू, निवासीगण टेढ़ी बाजार, मेराज अहमद पुत्र स्व. महमूद अहमद निवासी पाजी टोला साकेत धर्मशाला व पवन कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी वशिष्ट कुंज को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 6 अदद मोबाइल, एक लैपटाॅप और सट्टा के 19426 रूपया बरामद किया गया। सभी के विरूद्ध थाना रामजन्मभूमि में मु.अ.स. 74/18 धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *