बलिया में न्यूज चैनल के पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली, सरेआम हुई हत्या से हड़कंप
बलिया उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। ताजा मामला बलिया जिले का है जहां देर शाम बदमाशों ने न्यूज चैनल के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों की गोली के शिकार बने पत्रकार का नाम रतन सिंह है। पत्रकार की हत्या से हड़कंप मच गया है। घटना फेफना थाना क्षेत्र के फेफना कस्बे की है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पत्रकारों में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात रतन सिंह को अपराधियों ने उनके घर के पास गोली मार दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र नाथ ने बताया कि झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है. जबकि सिंह की हत्या पर बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है.
बता दें कि, इससे पहले 20 जुलाई को प्रदेश के गाजियाबाद के विजय नगर में अपराधियों ने अपनी बेटियों के साथ स्कूटी से घर लौट रहे पत्रकार विक्रम जोशी को उनके घर के पास गोली मार दी थी. बुरी तरह घायल विक्रम जोशी की घटना के दो दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.