श्री उपवन चैरिटेबल फाउंडेशन के बच्चों में मास्क, सेनिटाइजर, स्नैक्स एवं स्टेशनरी का वितरण
खेड़ा -हिंदुस्तान हेडलाइंस डेस्क
25 अगस्त 2020
श्री उपवन चैरिटबल फाउंडेशन के मकड़ी खेड़ा ग्राम के संस्था के बच्चों में श्री शिव किशोर सिंह जी द्वारा उनकी पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर संस्था के साथ मिलकर मास्क, सेनिटाइजर, स्नैक्स एवं स्टेशनरी वितरित की गई। वितरण का कार्य संस्था की सचिव हेमा मोहिनी श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ सदस्य राघवेंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में कक्षा की अध्यापिकाओं उर्मिका त्रिपाठी, कोमल कमल एवं शिल्पा निषाद द्वारा किया गया।
श्री उपवन चैरिटबल फाउंडेशन खास तौर पर बच्चों एवं महिलाओं के विकास के लिए कार्य करती है और बच्चों में छिपे हुनर को निखारने के प्रयास करती है। संस्था समय समय पर भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है और उन कार्यक्रमो द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।