राज्यसभा उपसभापति चुनाव के नतीजों का एलान, NDA के हरिवंश नारायण बने नए सभापति

नई दिल्ली : राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एक बार फिर NDA ने विपक्ष को मात दे दी है। NDA उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा उपसभापति चुनाव में जीत दर्ज़ कर ली है। हरिवंश को इस चुनाव में 125 मत हासिल हुए वहीं, विपक्षी उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को 105 मत ही मिल सके। पीएम मोदी हरिवंश नारायण को जीत के लिए बधाई दी है ,बता दें कि हरिवंश नारायण जेडीयू से सांसद हैं।


पीएम मोदी ने हरिवंश नारायण को बधाई देते हुए सदन में कहा, वह कलम के धनी हैं। पीएम मोदी ने हरिवंश के सफर को भी सदन में बताया उन्होंने कहा कि वह पूर्व पीएम चंद्रशेखर के भी चहेते थे। पीएम ने कहा, चंद्रशेखर के साथ करीबी से काम करते हुए हरिवंश जी पहले से ही जानते थे कि प्रधानमंत्री पद से चंद्रशेखर जी इस्तीफा होने वाला है। लेकिन उन्होंने अपनी राजनीति और पत्रकारिता को बिलकुल अलग रखा और अपने अखबार के कर्मचारियों को इस बात की खबर भी लगने नहीं दी कि वह कब इस्तीफा देंगे। यह उनकी नैतिकता और सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *