देश व्यापी जेल भरो आन्दोलन के तहत निकला जुलूस,नही हो सकी गिरफ्तारी

 

चकिया चन्दौली तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को माकपा के फ्रंटल संगठन अखिल भारतीय किसान सभा,लाल झंडा पत्थर खदान यूनियन व खेत मजदूर के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का०दीना नाथ यादव के नेतृत्व में14सुत्रीय मांगों को लेकर जेल भरो आन्दोलन के तहत जुलूस निकाला।बता दें कि किसान सभा का यह देश व्यापी आन्दोलन पहले से ही प्रस्तावित था ।कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत काली जी पोखरे से की ,कार्यकर्ताओं का सरकार से कहना था कि फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम दो,किसानों खेत मजदूरों दस्तकारों के सारे कर्जे माफ करों,ठेका खेती बन्द करो,वनाधिकार कानून को लागू करो,फसल बीमा योजना लागू करो,गरीब मझोले किसानो मजदूरो को 5000रु०बुढ़ापा पेंशन दो,पशु व्यापार से पाबन्दी हटाओ,सभी को सस्ता राशन दो,मनरेगा में काम तथा समय से भुगतान दो,बिजली कटौती बन्द करो बढ़ी दरो को वापस लो,बाण सागर परियोजना का पानी लतीफशाह बांध में गिराओ,चकिया महाविद्यालय में बीएसी,एम एस सी व ला की काक्षाएँ चलाओ,इंजिनियरिंग,आई आई टी व मेडिकल कालेज की स्थापना करों,बैराठ फार्म की भूमि पर 1998के समझौते के अनुसार खेती करने दो,वृक्ष विहीन छोटी पहाड़ियों पर खनन की मंजूरी दो।

कार्यकर्ताओं ने जुलूस के साथ नगर का भ्रमण भी किया जिसमें सैकडो कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभायी।इधर गिरफ्तारी को आये कार्यकर्ताओं को स्थानीय प्रशासन असमर्थता जताते हुए गिरफ्तार नही कर सका।जिस पर सभी लोग अपने अपने घरों को लौट गये।इस मौके पर राम अचल,परमानन्द,राजेन्द्र,शम्भू यादव,श्रीप्रसाद, जयनाथ,नन्दलाल आदि नेता मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *