नरेन्द्र मोदी का किसान हितों से कोई सरोकार नही-जितिन प्रसाद

 

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 

वाराणसी रोहनिया-मोहन सराय  बैरवन स्थित ट्रांसपोर्ट नगर  के किसानों के व्यापक हितों के लिए बना भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की अवहेलना प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में होना सिद्ध करता है कि नरेन्द्र मोदी किसान विरोधी हैं

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की जमीन वैधानिक रूप से वापस कराने के लिये कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। न्यायपालिका में भी किसानों का हक दिलवाने के लिये पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी और खोलेगी नरेन्द्र मोदी की पोल |

शनिवार को बैरव मोहनसराय गाँव में बीसों वर्षो से किसान विरोधी मोहन सराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर रद्द करने के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा किसानों के उक्त मुद्दे को गम्भीरता से लिये जाने के सम्बन्ध में “जितिन किसान संवाद” ” किसानों की बात राहुल गांधी के पास” पहँचाने के लिये किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय “मुन्ना” की अध्यक्षता में किसान महापंचाचयत का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में राहुल गांधी के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद उपस्थित हुये |जितिन प्रसाद ने कहा कि किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की जमीन वैधानिक रूप से वापसी के लिए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सेक्सन 24 धारा 5(1) का अनुपालन हो। इसके लिए कांग्रेस आर -पार की लड़ाई लड़ेगी और किसान विरोधी नरेन्द्र मोदी की असलियत को दुनिया के सामने बेनकाब करेगी | श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि किसानों की जमीन जिस पर वह आज भी खेती कर रहे हैं। इस प्रचण्ड गर्मी में जब देश का अधिकांश भू भाग सूखा और विरान पड़ा है उस समय मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों के खेतों की हरियाली सिद्ध करती है कि जमीन बहुफसली है । इसके बावजूद अपने को गरीब का बेटा कहने वाले नरेन्द्र मोदी जो अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के समाधान की कोई पहल नहीं करते।किसानों के खून से खत लिखने पर संवेदना की जगह संसदीय कार्यालय मिलने गये किसानों पर पुलिस बल का प्रयोग कराना उनके हिटलरशाही चरित्र का प्रमाण है जिसका माकूल जबाब कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से सदन तक उतरकर देंगे। भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का अनुपालन कराने के लिये मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित बैरवन, सरायमोहन, कन्नाडाड़ी और मिल्कीचक के कुल 1194 किसानों का नाम पुन: राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराकर ही कांग्रेस चैन से बैठेगी |

अधिकारों से सरकार वंचित किसानों का पुन: नाम उनकी जमीन पर दर्ज कराने के लिये राहुल गाँधी पूरी तरह गंभीर है।

महापंचायत एवं सम्पूर्ण अन्दोलन की अध्यक्षता कर ऱहे विनाय शंकर राय “मुन्ना” ने किसान विरोधी मोहन सराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना रद्द करने हेतु महापंचायत में प्रस्ताव रखा। जिसे महापंचायत में शामिल हजारों किसानों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पास किया।उन्होंने संकल्प लिया कि किसी भी सूरत में  एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगें | विनय शंकर राय मुन्ना ने भाजपा सरकार को आगाह किया कि अगर तत्काल सरकार किसानों की जमीन भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का अनुपालन कर वैधानिक रूप से वापस नहीं किया गया तो चारों गावों के योजना से प्रभावित किसान अपने घरों का ताला बन्द कर खटिया मचिया, चूल्हा चौकी, जच्चा बच्चा एवं  गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी, कूकूर लेकर वाराणसी मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन घेरा डालने का कार्य करेंगे। जिसकी सार जिम्मेदारी भाजपा सरकार एवं तानाशाह सांसद नरेन्द्र मोदी की होगी |

किसान विरेन्द्र उपाध्याय, मेवा पटेल, प्रेमचन्द गुप्ता, दिनेश तिवारी, बद्री यादव, बिटना देवी,अमलेश पटेल, शकुन्तला, सीमा देवी, मन्ज पटेल, फूलपत्ती, कल्लू पटेल, विजय गुप्ता ,राणा चौहन,.विजयी पटेल, सुरेन्द्र डाक्टर, सुन्नर पटेल, लल्लू पटेल, श्याम नरायण पटेल, बसन्तू पटेल,  प्रेम उपाध्याय सहित दर्जनों किसानों ने जमीन पर वैधानिक नाम नहीं रहने से आ रही दिक्कतों तथा सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की अवेहलना की जानकारी विस्तृत रूप से दी,जैसे किस प्रकार सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया गया है।उन्हें खाद बीज इत्यादि की सब्सिडी के साथ लोन ऩहीं मिल पा रहा। अपने ही जमीन पर किसानी के लिए बोरिंग नहीं करा पा रहे ह।उन्होंने सामाजिक रूप हो रहे तिरस्कार की विस्तार से जानकारी दी| किसानों ने कहा कि मोदीजी के संसदीय क्षेत्र में किसानों का शोषण एवं उनके हक अधिकार पर डाका डालने का काम किया जा रहा है । राहुल गाँधी ने हम लोगों की दिल्ली में समस्याओं को सुना और हम सबको संजीवनी दे दिया है |

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *