यूपी : मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू बने 13 लोगों ने लगाए जय श्रीराम व बजरंगबली के जयकारे

बागपत : यूपी के जनपद बागपत में मुस्लिम परिवार के 13 लोगों ने विधिपूर्वक हिन्दू धर्म अपना लिया है। हिन्दू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम परिवारों का कहना है कि पुलिस से न्याय नहीं मिला और बिरादरी के लोग भी बुरे वक्त में साथ नहीं खड़े हुए, जिससे व्यथित होकर उन्हें ये रास्ता अख्तियार करना पड़ा। मामला जनपद के बदरखा गांव का है।

पुरुषों ने गांव के शिव मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। हवन में आहूति दी और जय श्रीराम व बजरंगबली के जयकारे लगाए। महिलाओं ने यह प्रक्रिया घर पर ही पूरी की। धर्म परिवर्तन के बाद सभी ने अपने नाम भी बदल लिए।



परिवार के मुखिया अख्तर ने बताया कि गत 28 फरवरी को वह बदरखा छोड़कर निवाड़ा गांव की खुब्बीपुरा बस्ती में मकान खरीदकर पूरे परिवार के साथ रहने लगे थे। वहां 22 जुलाई को उनके छोटे बेटे गुलहसन का शव दुकान में लटका मिला था। उनका कहना है कि पिटाई कर बेटे की हत्या की गई लेकिन इसे आत्महत्या का रूप दे दिया। उन्होंने बागपत नगर कोतवाली में हत्या की तहरीर दी, लेकिन पुलिस आरोपितों से मिल गई, जिससे न्याय नहीं मिल सका। पुलिस ने इसे हत्या की बजाय आत्महत्या करार दे दिया।



नाम परिवर्तन कर अब धर्म सिंह बन चुके अख्तर ने बताया कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और मुस्लिम समाज के लोग आरोपितों के पक्ष में खड़े हो गए। इससे परेशान होकर उसने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म ग्रहण करने की ठान ली। सोमवार को पहले परिवार के 20 लोगों ने तहसील में शपथ पत्र देकर हिंदू धर्म स्वीकार करने की जानकारी दी। परिवार के सात लोगों ने हिंदू धर्म स्वीकार करने से मना कर दिया।



मंगलवार को बदरखा गांव के शिव मंदिर में सैकड़ों लोग एकत्र हुए। मुस्लिम परिवार के पुरुष मंदिर में पहुंचे, जबकि महिलाएं घर पर ही रहीं। पंडित राजीव कौशिक ने सभी पर गंगाजल छिड़का। इसके बाद सभी ने हवन में आहूति डालीं और जय श्री राम व बजरंग बली के जयकारे लगाते हुए हिंदू धर्म अपना लिया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *