मुंगेर इंगलैंड निर्मित वेबलिश कार्ड रिवाल्वर इटली निर्मित आटोमेटिक पिस्टल भी बरामद एके 47 और पेन पिस्टल भी लगा पुलिस के हाथ यूएसए निर्मित सेमी आटोमेटिक रायफल भी बरामद

मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट:

एसटीएफ की स्पेशल आपरेशन यूनिट ने मंगलवार को मुंगेर से संचालित हो रहे अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया। एसटीएफ की स्पेशल आपरेशन ग्रुप पिछले कई दिनों से हथियारों के तस्करों पर पैनी निगाह बनाई हुई थी । इसी क्रम में एसटीएफ को लीड मिलने के बाद मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा इलाके से एक अंतरार्जीय हथियार तस्कर रमण कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया रमण शर्मा पिछले कई दिनों से एसटीएफ के सर्विलांस पर था । रविवार को एसटीएफ को मुंगेर से होने वाली एक बड़ी डील की जानकारी मिली । इस जानकारी के बाद एसटीएफ ने रणनीति बनाते हुए पहले रमण शर्मा को गिरफ्तार किया। रमण शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद टीम ने जमालपुर के रेलवे आरपीएफ के पास रख कर उससे गहनता से पूछताछ की । इस पूछताछ ने रमण शर्मा ने एसटीएफ को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सनोज यादव का नाम लिया । सनोज यादव का नाम सुनते ही एसटीएफ टीम के कान खड़े हुए । त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को एसटीएफ ने शंकरपुर से सनोज यादव को अपनी हिरासत में लिया। सनोज यादव पहले से ही पुलिस की रडार पर था । ऐसे में एसटीएफ को लीड मिलने के बाद सनोज यादव के घर पर छापामारी की गयी । इस छापामारी में एक ए.के. 47 और 200 राउंड कारतूस बरामद किया गया । ऐसे ही कड़ियों को मिलाते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के टीकारामपुर गांव से संजीव साह की भी गिरफ्तारी हुई। संजीव साह के बारे में एसटीएफ को कई माह से जानकारी थी । एसटीएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ मुंगेर आयी थी । संजीव साह के घर पर पहुंची टीम ने उसके घर के पास मजदूरों से खुदाई करानी शुरु की । इस  खुदाई के बाद वहां से कई देसी पिस्टल और हथियार बरामद होने लगे ।  इसके बाद   एसटीएफ ने और गहरी खुदाई कराने के लिए जिला पुलिस से संपर्क कर जेसीबी मशीन मंगा कर आस पास और घर के पीछे बने छोटे से तालाब की खुदाई की । इस खुदाई से एसटीएफ ने भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे को बरामद किया । एसटीएफ की टीम ने उसके बाद सनोज यादव, रमण शर्मा और संजीव साह से लगातार पूछताछ की । पूछताछ में कई अहम जानकारी और कई लोगों की संलिप्तता की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को रात आठ बजे तक एसटीएफ ने कई इलाकों में छापामारी अभियान चलाया । इस अभियान में एसटीएफ ने जिला पुलिस को भी शामिल किया । वहीं जिला पुलिस की कार्यकुशलता से एसटीएफ ने कई बड़े मामलों में शामिल हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी । एस पी आशीष भारती ने बताया एसटीएफ को जिला पुलिस ने पूरी तरह से सहयोग किया । वहीं इस छापामारी में इतने बड़े पैमाने पर हथियारों की बरामदगी कहीं न कहीं यह साबित करती है कि अवैध हथियारों के तस्कर अपने पूरे नेटर्वक को मुंगेर से ही संचालित कर रहे हैं । छापामारी में बरामद एके 47 राइफल और इंग्लैंड और इटली के पिस्टल रिवाल्वर का सत्यापन करते हुए एसपी आशीष भारती ने कहा कि ये सभी हथियार विदेशी हैं । वहीं छापामारी में कुल 864 कारतूस बरामद हुए । जो हर प्रकार के हथियारों के हैं । इन बरामद हुए हथियारों में सबसे अनोखा हथियार पेन पिस्टल था । जिसे देख कर एसटीएफ टीम भी अचंभित हो गयी । एसटीएफ के सूत्र बताते हैं गिरफ्तार रमण शर्मा का नेटवर्क चार राज्यों में काम कर रहा है । सनोज यादव और संजीव साह का विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार होना बहुत अहम कड़ी माना जा रहा है । वहीं अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर संजीव साह ने कहा कि उसके पास विदेशी हथियार सनोज यादव के मदद से पहुंचता है । संजीव साह ने कहा उसके पिता की शादी नागालैंड में हुई है । देखा जाए तो नागालैंड हमेशा से अवैध हथियारों की तस्करी और कारतूस की आपूर्ति करने में हथियार तस्करों की पहली पसंद रहा है ।
——————–
वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने भी कुछ दिन पूर्व कहा था कि अवैध कारतूस की तस्करी बिहार में हो रही है । इंटेलिजेंस ब्यूरो के  अधिकारी की मानें तो नागालैंड से कारतूस की अवैध तस्करी में नागालैंड पहले स्थान पर है । हथियार तस्कर कारतूस और छोटे विदेशी हथियारों को इंर्वटर में इस्तेमाल होने वाली बड़ी बैट्रियों के अंदर रख कर उपर से उसमें सेल बना देते हैं । जिससे आराम से बैट्रियां ऐजेंसियों की निगाह से बच जाती है । वहीं कारतूस के तस्करी में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के पूणे को बताया गया । हथियार तस्कर कारतूसों की तस्करी कुछ साल पहले तक कानपूर से किया करते थे, मगर ऐजेंसियों की सर्तकता के बाद से नागालैंड से हथियारों को मंगाना शुरु कर दिया । वहीं एसटीएफ ने  जिला पुलिस के साथ मिल कर अलग अलग छापामारी कर भारी मात्रा में कारतूस और विदेशी हथियार बरामद किए हैं।  पहली बार मुंगेर में इंगलैंड निर्मित वेबलिश कार्ड रिवाल्वर, इटली निर्मित आटोमेटिक पिस्टल, एके 47, यूएस निर्मित सेमी आटोमेटिक रायफल आदि बरामद किया गया। इस दौरान चार हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हथियार तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया  कि विदेशी हथियार और कारतूस  नागालैंड से मुंगेर मंगाया जा रहा था।
————————–
बरामद हथियारों का ब्‍यौरा
1- मैग्‍जीन एसएलआर – 01
2- मैग्‍जीन इंसास – 01
3- रिवाल्वर – 04
4- पिस्‍टल 7-65 – 01
5- पिस्‍टल 7-65 एमएकम का 03
6- पिस्‍टल सेट – 14  पीस
7- प्‍वाइंट 303 का मैगजीन 03 पीस
8- एके 47 फ़लैश स्‍लाइडर – 03 पीस
9- एके47 – 01
10- सेमी रायफल – 01
11-  सेमी रायफल का कारतूस – 10 पीस
12- इंसास रायफल का बट प्‍लेट – 01
13- रेगुलर पिस्‍टल बट – 1
14- कारबाइन का स्‍प्रींग – 1
15- देशी पिस्‍टल – 02 पीस
16 – 10 अर्धनिर्मित पिस्टल
16- 864 कारतूस,

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *