प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से जनपद श्रावस्ती पूरी तरह से आच्छादित है। विकास की धारा में कुछ योजनाएं और जुड़ गयी हैं जो इस जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। आज मुझे इस बात का गर्व है कि जनपद में दवाओं के सुरक्षा के लिए ड्रग वेयर हाउस और आयुष विंग का आरम्भ हो चुका है इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षा विभाग में 09 राजकीय जूनियर हाईस्कूल का निर्माण हुआ है तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 100 शैया का छात्रावास निर्मित हो चुका है जिससे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की नामांकित बालिकाओं को आगे की पढाई का रास्ता खुलेगा।उक्त बातें सांसद दद्दन मिश्र ने कलेक्ट्रेट के तथागत सभागार में योजनाओं के उद्घाटन के दौरान कहीं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवाओं के सुरक्षित रखने के लिए ड्रगवेयर का शुभारम्भ हो चुका है तथा आयुष विंग का कार्य भी आरम्भ हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत खुरूहरी, बांसकूड़ी, चिरैया, दीननामगढ़, लखाही बेनीनगर, एकघरवा, कटार में राजकीय हाईस्कूल का निर्माण हो चुका है।
इन विद्यालयों के निर्माण से कक्षा 8 पास बच्चों को अपनी आगे की शिक्षा जारी रखने में सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हरिहरपुर रानी एवं गिलौला में 100 बालिकाओं के निवास का हाॅस्टल निर्मित हो चुका है जिससे कस्तूरबा की कक्षा 8 पास बालिकाओं को कक्षा 9 नामांकन के साथ ही साथ निवास की सुविधा भी प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में पैक्सफेड के अधिशासी अभियन्ता अखिलेश शुक्ला, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अकीला बानों, पंकज मिश्रा, पंकज तिवारी, बेसिक शिक्षा विभाग से अजीत कुमार उपाध्याय सहित अनेक अध्यापक एवं स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।