राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : निगोहां में शनिवार निगोहां कस्बे में भारतीय डाक विभाग द्वारा मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता कर रहडिप्टी एस पी एसबी सिंह व विभाग के अधिकारियों द्वारा मेले में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही 0 राशि के तहत खाते भी खोले गए।
मेले में पहुंचे विकास अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, व विभाग के विपणन अधिकारी आकाश सिंह ने लोगो को भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, व सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमे ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल में रहने वाले जनसाधारण के लिए बहुत मामूली सी मासिक किस्त पर आज जीवन बीमा की सुविधा मिलती है तथा मिलने वाली परिपक्वता राशि की गारंटी है।
इसी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पैदा होने से 10 वर्ष तक आयु की बेटियों को उच्च शिक्षा तथा विवाह के लिए एक ही परिवार मे दो खाते 250 रुपए मात्र शुरूआती राशि पर खोलने की व्यवस्था है।वही आई पी पी बी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत पेपरलैस बैंकिंग को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण जनता को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए इसकी शुरुआत हुई है।जिसके तहत मेले में इस जीरो राशि से 10 4 खाते खोले गए हैं।
वहीं इस मेले में निगोहां ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र कुमार दीक्षित व प्रधान रामदासपुर चंद्रभान व विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी भी सम्मिलित हुए तथा भारतीय डाक विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में भी उपस्थित लोगों को व्यापक जानकारी दी गयी। इस मेले में डाक अधीक्षक लखनऊ मंडल लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के 39 ब्रांच पोस्ट ऑफिस के कर्मियों ने मेले में भाग लिया वहीं दीपू मिश्रा ने बताया मेले में कुल 104 आई पीपी बी के तहत खाते खोले गए