बलिया में बसपा की मासिक बैठक, नेताओं ने कहा ‘बीजेपी राज में खतरे में संविधान’

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक गुरूवार को सतनी सराय स्थित संत रविदास मंदिर पर जिलाध्यक्ष विनोद सेहरा के अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जोन को-ऑर्डिनेटर अजय राजभर व राम प्रसाद चौधरी रहे। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए को-ऑर्डिनेटर ने संगठन की समीक्षा करते हुए बताया कि आज प्रदेश व देश में बदले की भावना से काम करनेवाले पार्टी की सरकार है। ऐसे में जनता आज परेशान नजर आ रही है। प्रदेश व देश में कानून का राज्य समाप्त हो चुका है व जंगल राज कायम हो गया है। आये दिन गरीब मजदूर, पिछड़े अल्पसंख्यक समाज के नौजवानों को फर्जी मुकदमें में फंसा उनका कैरियर समाप्त किया जा रहा है। आज प्रदेश प्रदेश में बेरोजगारी बढी है, महंगाई से जनता त्रस्त है। रेप व बलात्कार आये दिन हो रहे है।


प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी के नेता बहन मायावती के तरफ आशाभरी निगाह से देख रही है कि प्रदेश में कानुन का राज्य स्थापित करना है तो फिर बहन मायावती को मजबूत कर के बसपा की सरकार बनानी होगी। ऐसे में बसपा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि प्रदेश व देश में कानून का राज स्थापित करने के लिये अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिये प्रत्येक विधान सभा के प्रत्येक गांव में बैठक कर अपने नितियों को बता कर भाईचारा कायम करें और संगठक गठन करे। बैठक में संतोष राम, हरेन्द्र राम, अमर पासवान, महफूज आलम, अजय राम, करण कुमार भारती, सोहिल वर्मा, नन्द लाल रावत, फैयाज अहमद, डा0 पुनर्मल संजय सुमन गोंड, मदन चौहान, पटेल राम, प्रभुनाथ, विनोद वर्मा आदि उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *