यूपी : पंखे से लटकता मिला प्रधान पति का शव, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पहेली

नुरुल होदा की रिपोर्ट :

मऊ : घोसी नगर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपने आवास में पंखे के हुक से लटकती एक व्यक्ति की लाश मिलने से पुरे क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति पैदा हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोमरीडीह गांव निवासी मंगलदेव चौहान (48) पुत्र बेनी चौहान की पत्नी सुनीता चौहान गांव की प्रधान है और उसके पति ही प्रधानी का कामकाज देखते हैं। उनका स्थानीय नगर के रेलवे स्टेशन के पास भी अपना निजी मकान है। पत्नी सुनीता बच्चों को लिखाने पढ़ाने के सिलसिले में मऊ और सोमारीडीह गांव रहती है, जबकि मंगलदेव महीने में अधिकांश नगर के रेलवे स्टेशन स्थित अपने मकान में अकेले ही रहता था।


गुरुवार को लगभग साढ़े दस बजे जब मंगलदेव का दरवाजा नहीं खुला तो अगल बगल के लोगों ने दरवाजा किसी तरह खोला तो देखा कि मंगलदेव का शव पंखे के हुक से लटका हुआ है। सुचना पाकर मौके पर कोतवाल डी.के. श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को उतरवाकर थाने लाकर पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


प्रधानपति की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है। जिस कमरे में पंखे के हुक से मृतक का शव लटकता मिला वहीं बगल के कमरे में स्थित बिस्तर पर खून के गाढ़े धब्बे पाये गए और छत पर जाने वाले रास्ते पर भी खून की बूंदे देखी गयी। ये हत्या है या आत्महत्या, ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। कोतवाली पुलिस मृतक की पत्नी सुनीता चौहान की तहरीर पर जाँच में जुटी हुई है और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *