रिपोर्ट-वी.पी यादव
वाराणसी–मण्डुआडीह थाना अन्तर्गत स्थित ग्राम ककरमत्ता उत्तरी के पश्चिमी छोर पर स्थित ग्रामवासी डी एल डब्ल्यू की खाली जमीन मे सुबह दोपहर शाम रात्रि खुले मे शौच करते हैं।
उक्त जमीन डी एल डब्ल्यू कर्मचारी कैन्टीन के पीछे और उत्तर खाली है।गाँव से निकलने वाली महिलाएं पुरूष सर निचे किये आते जाते हैं। मुख्य हकतलफी तो तब होती है जब पश्चिम से पूरब को हवा चलती है,तो मैदान के किनारे बसे ग्राम वासीयों को दुर्गन्ध से जीना मुस्किल हो जाता है।
इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान व डी.एल.डब्ल्यू सुरक्षा विभाग के आर पी एफ को शिकायत करने पर दोनों एक दूसरे पर टालते हैं।इस सम्बन्ध मे ग्राम सभा स्तर पर कमेटियां हैं जो सीटी बजाने व टार्च जलाने का काम करती है।परन्तु ग्राम प्रधान के कान पर जूं तक नहीं रेगता है।जब कि सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों करोड़ों रूपये ग्राम सभा ब्लाक स्तर पर खर्च करती है।इससे साफ जाहिर हो गया कि सरकार की योजनाओं को ठेगा देखाने का काम ग्राम स्तर के जिम्मेदार लोग किया करते हैं।