Respect Talent ने ओपन माइक के जरिये नए कलाकारों को दिया मंचRespect Talent gives platform to new artists through open mic
नई दिल्ली- दिल्ली में यु तो हर जगह शामें सजती है और लोगो अपने मनोरंजन के लिए इधर उधर घूमने निकलने है। बार कल्चर बहुत ही बढ़ चूका है। साथ ही मनोरंजन के ओपन माइक के जरिये भी लोग महफिले सजाने लगे है। ओपन माइक की बात करे तो एक ऐसा मंच जहाँ लोग आकर अपनी कविताये सुनाये कॉमेडी कर आपका और हमारा मनोरंजन करे। ऐसे मंचो के जरिये नए कलाकारों को अपना भविष्य सवारने का मौका मिल रहा है। यहाँ तक की कई कलाकारों को तो अब रोजगार भी मिलने लगा है। हालाँकि कला को कभी पैसे से नहीं आंका जा सकता फिर भी इस तरह के मंचो ने उनकी प्रतिभाओ को तो दिखाया है साथ ही उन्हें रोजगार का रास्ता भी दिखाया है।


Respect Talent ऐसा ही एक मंच है जहाँ उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। Respect Talent ने इस बार हौज़ ख़ास के नो फ़िल्टर बार एंड कैफे में ओपन माइक का आयोजन किया। जहाँ एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचे। Respect Talent इस मंच के जरिये हर तरह के कलाकारों को मौका देता है। इस ओपन माइक में कॉमिडियन्स,सिंगर,रैपर्स,स्टोरी टेलर,कविसमेत कई कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया।
हर उम्र के लोगो ने इसमें पार्टिसिपेट किया।



Respect Talent के फाउंडर रवनीत सिंह बग्घा ने बताया की उनको ये आइडिया स्लम में जाके आया। जब वह वहां गए तो उन्होंने देखा की यहाँ कई ऐसे कलाकार है जिनमे कुछ बात है। उन्होंने कहा की उन्हें तब यह आइडिया आया क्यों न एक ऐसा मंच बनाया जाए जहाँ कलाकार अपना हुनर दिखा सके। रवनीत खुद भी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कवि है।