मंदिर निमाण पर सरकार और संघ आमने-सामने, आरएसएस का शंखनाद

द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :

नई दिल्ली : संघ के एकत्रीकरण में कराहरी शाखा पर स्वयं सेवकों ने मंदिर निर्माण का शंखनाद किया जिसके चलते राम मंदिर निर्माण को क्रत संकल्पित जनपद मथुरा में भी सभी मंडल की शाखाओं पर एकजुटता के आह्वाहन के साथ आंदोलन की धार को तेज किया गया है स्वयं सेवकों ने सूर्य नामस्कार और व्यायाम के साथ बैठकों की श्रृंखला में माधव नगर शिशु मंदिर माध्वपुरी,केशव भवन विभागीय कार्यालय ,द्वारकेश नगर के शिशु मंदिर कृष्ण गंगा,यमुना नगर के आशीर्वाद पैलेस,माहाराणा नगर श्री राम मंदिर धर्मशाला धौली प्याऊ,गायत्री नगर कृष्ण चन्द्र गांधी विधायल आदी अनेकानेक स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मथुरा महानगर की कार्यकारणी इस माह की 9 तारीख को राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में दिल्ली कूच करने हेतु कमर कस चुकी है । संघ कार्यकारणी ने दिल्ली चलो अभियान का आह्वाहन किया है और आगामी कार्यक्रम पर प्रभावी योजनाएं बनाना शुरू कर दिया है। समूचे जनपद भर में अब तक 1134 न्याय पंचायतों में एक साथ बैठकें की जा चुकी हैं जिसके अंतर्गत प्रत्येक शाखा स्तर पर भारी संख्या में जनमानस को दिल्ली चलो अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सभी प्रवक्ताओं को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुये आदेशित किया जा चुका है कि बैठकों में जाकर आंदोलन को प्रबल अमली जामा पहनाने के ऊपर केंद्रित रहते हुए दिल्ली चलो का आह्वान कर सभी राम भक्तों को जोड़ना है जिसके चलते प्रवक्ताओं ने राम जन्मभूमि का सन 1528 से इतिहास का विस्तार से व्याख्यान और 1922 में कारसेवकों के अथक प्रयासों को विस्तार से बताना शुरू कर दिया है।

प्रवक्ता अपने उद्बोधन में कह रहे हैं कि हिन्दू राष्ट्र और सन्तान पद्धति पर चल रहे देश में हिंदुओं की मर्यादाओं व आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर धैर्य की परीक्षा ली जा रही है। अब हिन्दू समाज के आम जनमानस के सब्र का बांध टूट चला है।सरकार और माननीय न्यायालय को यह ध्यान रखना चाहिए कि बहुसंख्यक हिन्दू समाज की धार्मिक आस्थाओं का चीर हरण न हो इसी बात को ध्यान रखते हुये संघ आगामी 9 दिसम्बर को विशाल जनसमर्थन के सानिध्य में दिल्ली कूच को तैयार हो बैठकों में प्रमुख प्रवक्ताओं के तौर पर डॉ राकेश चतुर्वेदी,घनश्याम लोधी,महानगर प्रचारक धर्मेंद्र,डॉ कमल कौशिक,डॉ संजय व बंटी आदी वक्ताओं को जोड़ा कमान सौंपी गई है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *