कटिहार जिला मध्याह्न भोजन योजना समिति की जिला पदाधिकारी ने की बैठक

कटिहार से विक्की कुमार की रिपोर्ट :

समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला मध्यान्ह भोजन योजना समिति की बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र ने मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाहीपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वर्ष 2012 के बाद आज पहली बार इस समिति की बैठक के लिए संज्ञान में लाने को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मध्यान्ह भोजन योजना से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर योजना के अनुश्रवण हेतु समिति गठित है। इसकी नियमित बैठक आयोजित कर उस बैठक की कार्यवाही अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन की कार्यप्रणाली में सुधार करें, व्यवस्था को ठीक करें। इस मामले में औचक निरीक्षण भी होगा और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्र के जिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है, उनकी सूची बनाकर प्रतिवेदित करें एवं उसी प्रकार प्रत्येक प्रखंडों का भी अलग से रिपोर्ट तैयार करें कि किन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है, किन विद्यालयों में संचालित नहीं है और मध्याह्न भोजन संचालित नहीं होने के क्या कारण हैं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री शिवनाथ रजक ने बताया कि 17 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बंद है, जिसे जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
उन्होंने निदेश देते हुए कहा कि जिन स्कूलों में विद्यालय शिक्षा समिति गठित नहीं है, उसकी अलग से सूची तैयार करें एवं इस समिति के गठन हेतु अविलम्ब कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिन स्कूलों के लिए गोदाम से खाद्यान्नों का जिस दिन उठाव होता है, उसका SMS के माध्यम से जिला पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सूचित करें, ताकि इसका अनुश्रवण ठीक से हो सके। उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाद्यान्नों के उठाव वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि 31 दिसंबर को आधार मानते हुए स्कूलों में खाद्यान्नों की उपलब्धता एवं जनवरी माह एवं आगामी माह में उठाव की स्थिति के साथ तीन-तीन महीनों का रिपोर्ट तैयार कर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित करें।
उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन प्रभावित होगा अथवा बंद रहेगा उनके साधनसेवी के मानदेय में कटौती होगी।
उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्यालय में शिकायत पेटिका संस्थापित करें एवं प्राप्त शिकायतों के विरूद्ध संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करें।
आज की बैठक में जिले में संचालित 2019 विद्यालयों के साफ-सफाई, भवन, रसोईयों के बकाया मानदेय भुगतान की अद्यतन स्थिति, वजन मशीन की उपलब्धता, एलपीजी कनेक्शन की स्थिति आदि बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित मध्याह्न भोजन योजना समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *