बिहार के मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा, कहा- लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लोक प्राधिकारों की उपस्थिति सुनिश्चित हो कटिहार 26 दिसंबर 2017

कटिहार से विक्की कुमार की रिपोर्ट :

पटना मुख्यालय स्थित सचिवालय सभा कक्ष से जिले में संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ बिहार के मुख्य सचिव, श्री अंजनी कुमार सिंह ने समीक्षा की।
आज की समीक्षा में मुख्यतः छात्रवृत्ति वितरण, लोक शिकायत निवारण, धान अधिप्राप्ति, इंदिरा आवास, पंचायत सरकार भवन निर्माण, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु आगामी 21 जनवरी 2018 को प्रस्तावित मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारियों सहित स्वास्थ्य, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति समीक्षा समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तुरंत बाद जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को मुख्य सचिव के स्तर से प्राप्त करने निदेशों के आलोक में कार्यवाही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया एवं कहा कि इंदिरा आवास में जिन लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हो गई है, उन्हें बालू, गिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित हो। काम नहीं रुके, इसका समुचित इंतजाम करना सुनिश्चित करें।
पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनने हैं, वहां भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें ताकि विभाग को भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जा सके। 14वें वित्त आयोग की द्वितीय किस्त की राशि सभी पंचायतों को मुहैया कराई गई है, इसके आलोक में आवश्यक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु जन- जागरूकता लाने एवं इस कुरीति के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आगामी 21 जनवरी, 2018 को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है। जिले में संभावित रूट तैयार किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को इसकी तैयारी की समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिला स्तर पर होगी। उन्होंने मानव श्रृंखला निर्माण हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस जन सरोकार के मुद्दे के प्रति लोगों की अधिक-से-अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए।
राज्य मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी पुलिस अधीक्षकों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री पी. के. राय ने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण में इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होगा कि कोई दुर्घटना न हो, विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। मानव श्रृंखला का निर्माण 12 बजे से 12:30 बजे तक दिन में होगा। इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल एवं चौकीदारों को भी संवेदनशील रहने की जरूरत है। मानव श्रृंखला निर्माण के समय पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस हो ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उसका उपयोग किया जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य मुख्यालय से मुख्य सचिव, श्री अंजनी कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक श्री पी. के. राय के साथ- साथ शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री आर. के. महाजन, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री आमिर सुबहानी, पथ निर्माण एवं सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव श्री अमृत लाल मीणा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी सहित जिला मुख्यालय से जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ मोहन जैन, उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार पांडे, नगर आयुक्त श्री ए के ठाकुर, अपर समाहर्ता श्री जफर रकीब सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्य प्रमंडल के अभियंतागण उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *