रिपोर्ट-अंकित पाण्डेय
भदोही जिले सटे ग्राम सभा अतरौरा में माता चौरा देवी के मंदिर पर भव्य माता रानी के जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें गायक विकाश पाण्डेय इलाहाबादी व गायिका ममता राज ने अपने अपने गीतों के माध्यम से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया ।जिसमें कार्यक्रम की शुरुवात विकास पाण्डेय इलाहाबादी ने गणेश वंदना से की।कार्यक्रम में आये हुए पत्रकार अंकित पाण्डेय,यश पाठक (राजन),धीरेंद्र पाण्डेय,धीरज पाठक आदि को एवम राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा सगठन के सदस्यों ,एवम अतिथियो को अंगवस्त्रम देकर कर सम्मानित किया गया ।जिस मौके पर गौरव दुवे,सर्वेश ,पवन,विनय मिश्रा,डब्बू शुक्ल, एवम सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।