चन्दौली मुगलसराय पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बीती रात एक अष्टधातु की शंख नुमा सामाग्री बरामद हुई है,जिसके साथ पुलिस को एक बोलेरो व उस पर सवार पांच लोगो के साथ तीन असलहें भी बरामद करने मे सफलता मिली है।बरामद सामाग्री की कीमत लगभग ढ़ाई करोड़ आंकी गयी है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व क्षेत्राधिकारी सदर के सफल पर्यवेक्षण में पुलिस ने पिछले दोनों कई सफलताएं प्राप्त की है। इस प्रकरण में भी बताया गया कि पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से सूचना मिली की कुछ लोग अष्टधातु की कोई सामाग्री बोलेरो से ला रहे जो टेंगरामोड़ होते हुए निकलेंगे।पुलिस बगैर देर किये बताये गये स्थान पर आकर रूक गयी।जब उक्त बोलेरो दिखाई पड़ी तो पुलिस के लोगों ने उसे रोका जिस पर हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस अपने मिशन में कामयाब हो गयी।बरामद सामाग्री लगभग पांच किलो वजनी बतायी जा रही है।पुछतांछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि इसको वाराणसी में बेचने के लिए हम लोग ले जा रहे थे।पकड़े गये लोगों में प्रदीप सिह रायपुर जमानियां गाजीपुर,विकास सिंह रायपुर जमानियां गाजीपुर, गुरफान खां बरठीकमरौर सैयदराजा चन्दौली,सुनील कुमार धरवासपुर अदलहाट मीरजापुर तथा संदीप सिंह रायपुर जमानियां गाजीपुर बताये गये है। बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय थाना प्रभारी शिवानन्द मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी सतेन्द्र कुमार यादव की टीम शामिल रही।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …