महिलाओं ने समाज को मजबूत बनाने के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगाया है-सिद्धार्थ कबीर

मुगलसराय चन्दौली अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्री साई पब्लिक स्कूल, कैलाशपुरी के परिसर में डॉ बी आर अम्बेडकर स्मृति सेवा संस्था एवं नंद बॉक्सिंग एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी व वार्ता आयोजित की गयी। गोष्ठी का विषय सशक्त महिला,मजबूत समाज था। अतिथियों कुमार नंदजी एवं भागीरथ विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

विषय की प्रतिस्थापना करते हुए संस्था अध्यक्ष सिद्धार्थ कबीर ने कहा कि महिलाओं ने हमेशा समाज को मजबूत बनाने के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगाया है। लेकिन जिस तरह समाज ने महिलाओं के साथ भेदभाव किया चाहे वह लिंग के नाम पर हो, परम्परा के नाम पर हो या अन्य बातों को उसने महिलाओं को कमजोर बनाया। आज जरूरत है कि उन तमाम परम्पराओं को तोड़ दिया जाए जो हमें विकास करने, आगे बढ़ने से रोकती हैं। उन जंजीरों को तोड़ना होगा जो हमें पम्पराओं के नाम पर रोकती हैं। अतिथि बॉक्सिंग खिलाड़ी व कोच कुमार नंदजी ने कहा कि आज जरूरत में हमें अपने अन्दर बदलाव लाने की ताकि हम आने वाली पीढ़ी को बता सकें कि महिलाओं को भी आगे बढ़ने का पूरा हक है। आज समाज तेजी से बदलता नजर आ रहा है। लेकिन इस बदलाव में हमें सतर्क रहना होगा कि क्या अच्छा है और क्या बुरा इसका चयन कर सकें। यह समझ यदि बेटियों, बहनों, महिलाओं में ज्यादा आने की हम सोचते हैं तो यह उतना ही पुरूष समाज को भी ध्यान में रखना होगा। रचनात्मक मंच नृत्य के क्षेत्र प्रख्यात भागीरथ विश्वकर्मा ने कहा कि महिलाओं को आगे आने की जरूरत है। इसमें सबसे बड़ी मदद हम पुरूष समाज को करना होगा। हमें उनके अब तक के बकाया अधिकारों को सौंपना होगा। उनका हौसला बढ़ाना होगा ताकि वे किसी भी काम को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।अपने सपने को पूरा कर सकें।

अन्त में उपस्थित छात्र-छात्राओं, युवक-युवतियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शिल्पा, रामजनम, सौरभ यादव, अनिमेष निगम, दानिश हाशमी, गुड़िया गुप्ता, उन्नति मोदनवाल, आदित्य, सत्यवान चौधरी आदि उपस्थित थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *