नोएडा : पीएम आज नोएडा पहुंचेंगे, जहाँ वो ब्लू लाइन विस्तार समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण ब्लू लाइन विस्तार योजना है, जिसके लोकार्पण के बाद नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर (सेक्टर 62) सेक्शन पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जायेगा। जिला प्रशासन के मुताबिक, प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सुबह 11.:30 बजे उड़ान भरेंगे और 11:50 बजे ग्रेनो के एक्सपो मार्ट में बने हेलीपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान पहुंचेंगे।
पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट में नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर सेक्शन का का शुभारंभ करेंगे और खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी (सेक्टर-62) के बीच मेट्रो रेल की सवारी के लिए तैयार हो जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क टू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रियों को मेट्रो की सुविधा शाम 4 बजे से मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री के हाथाें सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक 6.675 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन भी कराया जाएगा।